ईमान की तपिश से गुनाहों को जला देता है रमजान: राजन पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजसेवी राजन पाण्डेय ने करवाई रोजा इफ्तार पार्टी

फैजाबाद। समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अपनी जिला पंचायत व अमानीगंज ब्लाक की लगभग पचास मस्जिदों में मिलकर 1500 रोजेदारों की इफ्तारी करवाई व स्वयं इटौजा में अपने रोजदार भाईयों के साथ इफ्तारी की। इटौंजा में इफ्तार पार्टी के दौरान उन्होने कहा कि रमजान माह में हमें हिन्दु व मुस्लिम भाईचारे का संदेश देकर समाज को एकसूत्र में बांधने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रमजान माह को इसलिए पवित्र रमजान कहते हैं क्यों यह माह ईमान की तपिश से गुनाहों को जला देता है। उन्होने कहा कि हमे झूठ फरेब से दूर रहकर इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। गरीबों, पीड़ितो व असहायों की मद्द से बढ़कर कोई दूसरा पुनीत कार्य नहीं है। समाज के हर वर्ग को एकजुट करके पवित्र कार्य में हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर मो असलम खां, अलताब भाई, तसउब्बर भाई, शमीम भाई, हसीब भाई, हाफिज खां, शाह मोहम्मद, पीर मोहम्मद, अरमान खां, शिराज खां, कल्लू खां, शकील खां, मो दिलशाद खां, बड़कऊ मियां, शमशाद खां, अतीक अहमद, बब्लू मिश्रा, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, विजय प्रताप पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, आशीष पाण्डेय मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya