-मण्डलायुक्त ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में लगी सुरक्षा एजेंसी को दिये दिशा निर्देश
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्रशासन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित एल0एण्ड0टी0 सभाकक्ष में सम्पन्न हुई, जिसमें श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन हेतु दर्शन मार्गों एवं निकास मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में जगह-जगह सायनेजेज(संकेतक) लगाने तथा परिसर के अंदर स्थित शौचालयो में संकेतक लगाने के निर्देश दिए एल एण्ड टी के अधिकारियों को दिए गए।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु ट्रस्ट द्वारा तैनात की गई सुरक्षा एजेंसी एसआईएस को और अधिक मैनपॉवर की तैनाती किये जाने तथा उन्हें प्रशिक्षित करने के संबंध में चर्चा की गई। मंदिर परिसर की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए ट्रस्ट द्वारा तैनात की गई बीवीजी एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि परिसर में कहीं भी किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट ना रहे यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए नियमित कूड़ा उठाने का कार्य किया जाए तथा प्रवेश बिंदु जहां पर चेकिंग होती है उस स्थान पर आकर्षक डिजाइन वाले डस्टबिन रखे जाएं जिससे जांच के दौरान जो भी समान निकले उसे उसमें डाला जा सके।
मंडलायुक्त ने कहा कि पिलग्रिम फैसिलिटी सेंटर(पी0एफ0सी0)में आने वाले दर्शनार्थियों के सामान, जूते- चप्पल आदि रखने की व्यवस्था को और सुदृण करने की आवश्यकता है जिससे दर्शनार्थियों को दर्शन करने में सुगमता हो और पी0एफ0सी0 परिसर में पर्याप्त होल्डिंग एरिया विकसित किया जाय।
आई0जी0 प्रवीण कुमार ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के सभी प्रवेश व निकास द्वारो पर ए0आई0 बेस्ड कैमरे स्थापित कराये जाय जिस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों अनिल मिश्र व श्री गोपाल जी द्वारा भी सहमति व्यक्त करते हुए एल0एण्ड0टी0 के प्रतिनिधि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त व आई जी ने कहा कि आगामी दिनों में भगवान श्री राम लला के दर्शन हेतु श्रृद्धालुओं की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी के दृष्टिगत दर्शन मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में आर्किटेक्ट के माद्यम से आकर्षक डिजाइन की बैरिकेडिंग भी स्थापित की जाय। बैठक में नगर आयुक्त विशाल सिंह राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य डॉ0अनिल मिश्र, गोपाल जी सहित सभी कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
बैठक के पूर्व मण्डलायुक्त व आईजी द्वारा मंदिर परिसर के विभिन्न स्थलों, दर्शन मार्गो, निकास बिंदुओं,पी0एफ0सी0 सहित जन्म भूमि पथ,भक्ति पथ,व सृंगारहाट से बिरला धर्मशाला तक रामपथ पर पैदल चलकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान भक्ति पथ व रामपथ के फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से दुकानदारों द्वारा अपने सामान को रखने पर नाराजगी व्यक्त की तथा समान को तत्काल हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि भविष्य में ऐसा किया जाता है तो सम्बन्धित का सामान जब्त करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।इसके लिए उन्होंने नगर निगम व पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।