अयोध्या। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय इण्टर कालेज, के प्रांगण में विभिन्न स्कूलों के बच्चों तथा राजकीय इण्टर कालेज के बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के उपरान्त छात्रों द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचर्य एवं अध्यापकों के समन्वय से एक रैली का आयोजन किया गया और शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए उक्त रैली का समापन राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में समाप्त हुआ।
उक्त रैली में गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए जिनके द्वारा बच्चों तथा जन सामान्य के मन में सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने एवं यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति अपना-अपना विचार व्यक्त किया गया। उक्त रैली के आयोजन से एक प्रभावी संदेश जन सामान्य के बीच गया। उक्त रैली के उपरान्त परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा मार्ग पर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का न प्रयोग करने वाले 32 वाहन चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही भी की गयी। चेकिंग के समय कुछ चालक ऐसे भी मिले जिनके द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, ऐसे चालकों के चालक लाइसेंस के निलम्बन की कार्यवाही करने हेतु संस्तुति की गयी। उक्त के अतिरिक्त 05 वाहन चालक ऐसे मिले जो वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे थे उनके भी विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यक्रम में एस0डी0 सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), खुर्शीद अहमद, यात्रीकर अधिकारी, प्रधानाचार्य व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा अपना-अपना विचार भी व्यक्त किया गया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर निकाली रैली
10