अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार दो वर्ष से गन्ने का राज्य परामर्शति मूल्य न बढ़ाकर चीनी मिल को मालामाल और किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है पेराई सत्र 2019-20 हेतु राज्य परामर्शति मूल्य अगैती प्रजाति 325, सामान्य 315, अनुपयुक्त 310 रूपया कुन्टल घोषित कर किसानों के साथ धोखा किया है । राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल की अगुवाई मे गन्ना मूल्य न बढ़ाने पर उत्तर प्रदेश सरकार का आनंद नगर गौहनिया चौराहा पर पुतला जला कर सरकार के किसान बिरोधी होने का नारा लगाया ।
रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह ने कहा की मौजूद सरकार पूंजीपति चला रहे है जो मन चाहा रेट मिल वाले तय करते है सरकार उसी रेट को राज्य परामर्शति मूल्य घोषित कर रही है । भारतीय जनता पार्टी सत्र 2016-17 मे जब सत्ता से बाहर थी तो यही लोग 350 रूपाया कुन्टल की माँग कर रहे थे और आज जब सत्ता मे है तो पूँजीपति के इसारे पर रेट घोषित कर रहे है। इस सरकार मे धान का किसान भी परेशान है अधिकारियों की लप्रवाही के कारण किसान का धान भी नहीं खरीद हो रही है जिलाधिकारी का भी आदेश बे असर दिख रहा है इस सरकार मे कानून व्यवस्था बद से बदतर है आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं प्रदेश में जंगलराज कायम है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, युवा रालोद जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा, नेतराम वर्मा, अवधेश रावत, बबलू यादव, अमित पांडे, जितेंद्र यादव, देवी शरण वर्मा, विजय सिंह, विजय बहादुर वर्मा, सहित अन्य किसान मौजूद रहे ।
5