राजीव गांधी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एक सितम्बर को

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। युवा सोच आधुनिक भारत की नीवं रखने वाले जिनके द्वारा किए गए कार्य दूरसंचार क्रांति,कंप्यूटर क्रांति,पंचायती राज व्यवस्था, 18 वर्ष के युवाओं को मतदाता दिलाना जैसे कामों को देशवासी भुला नहीं पाएंगे ऐसे महान जननेता स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर दिनांक 1 सितंबर को क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस लालबाग निकट फतेहगंज में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा उक्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 34 विद्यालयों से संपर्क कर सामान्य ज्ञान परीक्षा हेतु पंजीकरण फॉर्म वितरित किए गए तथा कार्यालय कमला नेहरू भवन में भी पंजीकरण की व्यवस्था कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उमेश उपाध्याय की देखरेख में जारी है पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2019 सांय 5 बजे तक है कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया अब तक 2156 पंजीकरण हुए हैं जिन की परीक्षा की व्यवस्था क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस में अध्यापकों व सेवानिवृत्त अध्यापकों की देखरेख में संपन्न कराया जाएगा। परीक्षा का समय दिन में 11 से 12 बजे तक रहेगा तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करन त्रिपाठी के संयोजन में किया जाएगा जिसके माध्यम से स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा देश के निर्माण गांव एवं गरीबों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया जाएगा। परीक्षा ओ.एम.आर. शीट पर होगी जिसकी जांच लखनऊ में की जाएगी परीक्षा के परिणाम की घोषणा 10 सितंबर को होगी एवं पुरस्कार वितरण 15 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित कर किया जाएगा जिसके लिए स्थान व समय की घोषणा बाद में की जाएगी जिसकी सूचना प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को फोन व समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी एवं प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र सहित प्रथम आने वाले विजेता को लैपटॉप,द्वितीय को टेबलेट(मोबाइल),तृतीय को साइकिल व 50 अन्य साथियों को सांत्वना पुरस्कार कलाई घड़ी दिया जायेगा। पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर वरिष्ठ व युवा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,शैलेन्द्र मणि पाण्डेय,वेद सिंह कमल,बृजेश सिंह चैहान,राकेश बंसल,विजय यादव,राम सागर रावत,मोहम्मद अहमद टीटू,अनंतराम सिंह,नंद कुमार सोनकर आदि कांग्रेसजनों मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya