पत्रकार पर जानलेवा हमले के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

एसएसपी को वीडियो क्लिप देकर पूरी घटना की दी जानकारी

रूदौली-अयोध्या। कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में पत्रकारों का होने वाला धरना प्रशासन की अनुमति न मिलने की वजह से नहीं हो सका।आक्रोशित पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि गुप्ता की अगुवाई में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा है।मांगपत्र में लिखा गया है कि बीते 22 अगस्त को रुदौली शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय संडरी में अध्यापकों की अनुपस्थिति की सूचना पर समाचार संकलन करने न्यूज 29 के पत्रकार मोहम्मद आलम व उनके सहयोगी रिपोर्टर शिवशंकर वर्मा गए हुए थे।खबर कवरेज के बाद जब पत्रकार गण वापस जाने लगे तभी विद्यालय के अध्यापक संतोष कुमार झा ने लगभग एक दर्जन अपने अज्ञात अध्यापक साथियों के साथ पत्रकार मोहम्मद आलम व शिवशंकर वर्मा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया तथा हमले में पत्रकारों की मोबाइल व आईडी कार्ड छीन लिया तथा पर्स में रखा विज्ञापन के लिए एकत्रित किया गया नगद रुपया भी छीन लिया।घटना की रिपोर्ट कोतवाली रुदौली में पीड़ित पत्रकार द्वारा दर्ज कराई गई है उक्त घटना को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों में जबरदस्त रोष उत्पन्न है और क्षेत्र के पत्रकार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा निलंबन की कार्रवाई की मांग करते हैं व फर्जी तथ्यों के आधार पर अध्यापक द्वारा दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट की जाँच कर फाइनल रिपोर्ट लगाकर कार्यवाही समाप्त की जाये।पत्रकारों ने चेतावनी भी दी है कि यदि ऐसा न हुआ तो प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर रूदौली पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि वैश्य,अजय गुप्ता,डॉ0 मो0 शब्बीर,उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार,जितेंद्र यादव,नितेश सिंह,डॉ0 मुस्लिम,रामराज,पंकज आर्य,आफताब अनवर,जयसिंह,आसिफ शेख,वीरेंद्र यादव,अलीम कशिश,एसएस वर्मा,प्रेम प्रकाश,राम सेनही,अरसलान शेख,विकास वीर यादव,सतीश यादव,काजी इबाद शकेब,रियाज अन्सारी,ताहिर रिजवी,अबूबकर खान,कार्तिक मौर्या,फतेह खान,मो0 सालिम आदि पत्रकार मौजूद रहे।
थाना पटरंगा में जन शिकायत कक्ष का उद्घाटन करने मंगलवार को पहुचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से पीड़ित पत्रकार व अन्य दर्जनो स्थानीय पत्रकारों के साथ मिलकर वीडियो क्लिप उपलब्ध कराते हुए पूरी घटना की जानकारी दी।वीडियो किलिप देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को उच्चधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराके दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya