मोहित सिंह बाबी को महामंत्री व शैलेन्द्र सोनी ’रामू’ को प्रवक्ता का दायित्व
फैजाबाद। व्यापार अधिकार मंच की नगर ईकाई का अध्यक्ष राजीव मदान व महामंत्री मोहित सिंह ’बाबी’ तथा मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता शैलेन्द्र सोनी ’रामू’ के नाम की घोषणा आज कैम्प कार्यालय पर की गई। प्रेस के सामने इसकी घोषणा सर्व सम्मति से राष्ट्रीय संयोजक सुशील जायसवाल ने की। इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते व्यापारी नेता विश्व प्राकश रूपन ने नई ईकाई को सम्बोधित मार्गदर्शन हेतु आश्वस्त करते संगठन के गौरव व व्यापारी समाज के सम्मान में वृद्धि करने की अपेक्षा नई ईकाई से की।
वरिष्ठ व्यापारी नेता कमल कौशल ने नगर ईकाई को पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त करते जनहित में साक्ष्य रहने की अपेक्षा की, राष्ट्रीय संयोजक सुशील जायसवाल ने नव चयनित पदाधिकारियों को आर्शीवाद देते एक जुट रहकर व्यापारी समाज के मान सम्मान स्वाभिमान को बढाने हेतु प्रयासरत रहने की अपेक्षा की व नगर कमेटी के विस्तार का निर्देश प्रवीण रस्तोगी ने दिया। संबोधित करने वालो में संगठन के शैलेन्द्र सोनी ’रामू’, विवेक बंसल, रमेश जायसवाल, प्रशांत जायसवाल टीटू, जमीर राना, तैय्यब अली, तुलसीराम रावत, राजेश माखेजा, स्वपनिल रस्तोगी, दयाल यादव आदि प्रमुख रहें। नगर महामंत्री मोहित सिंह ’बाबी’ व प्रवक्ता शैलेन्द्र सोनी ’रामू’ ने बताया के नवरात्रि पर्व के बाद सम्पूर्ण ईकाई का बृहद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।