-प्रदेश मंत्री के अयोध्या कार्यक्रम को सफल बनाने को समाजसेवी राजन पांडेय ने कसी कमर
अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडेय के आवास पर शुक्रवार को सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक हुई।जहां प्रदेश के कैबिनेट पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी राजन पांडेय को सौंपी गई है।
30 दिसंबर को मिल्कीपुर के दरबारी लाल महाविद्यालय कलुआमऊ में आयोजित जनसभा के मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री शिरकत करेंगे। जनसभा के बाद कैबिनेट मंत्री समाजसेवी राजन पांडेय के आवास पर जलपान करके लोगों से मिलकर लखनऊ के लिए रवाना होंगे। समाजसेवी ने कहा कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर हमेशा से गरीबों के हक की आवाज को बेबाकी निडरता से रखते हैं। उनके सम्मान की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ते हैं। यही इनकी खासियत के कारण लोग तेजी से सुभासपा से जुड़ रहे हैं।
कहा कि ओम प्रकाश राजभर सामान्य वर्ग, पिछड़ावर्ग, दलित, मुस्लिम सबको साथ लेकर चलते हैं। अफसरों को भी हिदायत देते रहते हैं। राजन पांडेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने पुत्र अमित पांडेय, अंकित पांडेय जिला पंचायत सदस्य, अर्पित पांडेय के साथ दर्जन भर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।