रामनगरी अयोध्या से की जाएगी शुरूआत : कैलाश नाथ ओझा
अयोध्या। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे जिसकी शुरुआत अयोध्या से की जाएगी। अयोध्या में कार्यक्रम को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित हुई ,जिसमें कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया ।
अयोध्या पहुँचे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश नाथ ओझा का भव्य स्वागत पार्टी के पदाधिकारियों ने किया पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश नाथ ओझा ने बताया कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पूरे प्रदेश में भ्रमण का कार्यक्रम तय हुआ। इसकी शुरुआत अयोध्या से की जा रही है पार्टी के 70 जिलों में बूथ कमेटी का गठन हो चुका हैं।
सारे प्रकोष्ठ का भी गठन किया जा रहा है।वही इस कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन संभवत सितंबर के प्रथम सप्ताह या 10 सितंबर तक कोई तारीख की जाएगी। प्रदेश महासचिव बृजेश सिंह ने कहा कि प्रदेश दौरे की शुरुआत राम नगरी से होगी । इस बैठक के दौरान मधुबन सिंह,सुभाष सिंह, जिलाध्यक्ष जेडी सिंह, महानगर अध्यक्ष सौरभ सिंह सूर्यवंशी, विनोद सरोज, बृजेश सिंह, राणा अजय सिंह, अमित पांडे, विनीत सिंह ,उमंग श्रीवास्तव, नितेश सिंह, तनिष्क जैसवार ,जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह, जय प्रकाश पांडे, मनीष सिंह, नीरज सिंह, युवा नेता अनुराग सिंह,सोनू सिंह,दर्जनों भर पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे ।