in ,

तीसरी पुण्यतिथि पर याद किये गये राजबहादुर यादव

-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे स्व. राजबहादुर यादव : पवन पाण्डेय

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि स्व. राजबहादुर यादव युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे।उन्होंने आजीवन समाजवादी विचारधारा तथा गरीबों के लिए जीवन समर्पित कर दिया।गरीबों, मजबूरो तथा कमजोर वर्गों के लिए उन्होंने संघर्ष किया।स्व.यादव ने विचारों से कभी समझौता नहीं किया।श्री पाण्डेय राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज में राजबहादुर यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।गोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रामप्रताप यादव लड्डू लाल तथा संचालन शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने किया।

पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा कि राजबहादुर यादव कुशल संगठनकर्ता तथा समाजवादी चिंतक थे।वे सफल योजनाकार एवं राजनैतिक रणनीतिकार थे। नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिलती रहेगी। वक्ताओं ने राजबहादुर यादव के व्यक्तित्व कृतित्व पर व्यापक प्रकाश डाला औंर उन्हें प्रेरणा पुरूष की संज्ञा प्रदान किया।

गोष्ठी को राम अचल यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, रामरंग यादव, शिवकुमार यादव, अनिल यादव, नन्हकन यादव, जयसिंह राना, शंभू सिंह, पारसनाथ यादव, अमृत राजपाल, मनोज जायसवाल, देवेश ध्यानी,सुरेश इंशान, ललित यादव, जियालाल यादव, नागेश्वर कोरी,विनोद कनौजिया, त्रिभवन प्रजापति ने संबोधित किया संस्थान के प्रबंध निदेशक रवी यादव ने धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

एक माह में साढ़े तीन करोड़ परिवारों का समर्थन जुटाएगी “आप“

भारत बंद के आवाहन पर निकाला मार्च, पुलिस ने किया गिरफ्तार