कोविड की तीसरी लहर को लेकर आयोजित हुई वर्फशाप

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एमएलसी ए.के. शर्मा ने विशेषज्ञों के साथ प्लान पर की चर्चा

ब्यूरो। कोविड की सम्भावित तीसरी लहर के प्रति तैयारी की योजना के तहत गुरूवार की शाम Indian Academy of Pediatrics (IAP) एवं Academy of Pediatrics (AOP) Varanasi द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग वर्कशाप आयोजित हुई। इसमें UP व अन्य राज्यों से 100 से ज़्यादा लोग हाजिर रहे। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी ए.के. शर्मा ने सम्बोधित किया। उन्होने बताया कि मई के महीने में वाराणसी सहित पूर्वांचल में IAP-AOP-IMA एवं मेडिकल कालेजों के बाल रोग विशेषज्ञों के साथ कई बार चर्चा के बाद एक प्लान तैयार किया गया था।

जिसमें बच्चों में संक्रमण की सम्भावना के मद्देनज़र उपचार का Protocol एवं SOP तैयार करनाए‚ सरकारी एवं निजी क्षेत्र के अस्पतालों को चिन्हित करके उनकी व्यवस्थाओं को और भी उपयुक्त बनाना; ऐसे संक्रमण के उपचार में उपयोगी मेडिकल साधन-सामग्री एवं दवाएँ ख़रीदने के लिए समय से सरकारी तंत्र को सुझाव एवं मार्गदर्शन देना; स्वास्थ्य कर्मियों को इस विशेष बीमारी के विभिन्न पहलुओं पर मानसिक एवं तकनीकी रूप से तैयार करने के लिए ट्रेनिंग-जिसमें एक स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार करना एवं फिर आम स्वास्थ्य कर्मी की ट्रेनिंग करना। मानव एवं मशीन दोनों ही दृष्टि से विशेष ज़रूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की ट्रेनिंग इस ऐक्शन प्लान का एक अति महत्वपूर्ण भाग था।

ट्रेनिंग वर्कशाप में वाराणसी सहित पूर्वांचल के सभी ज़िलों के उपरांत उ.प्र. के अन्य कई ज़िलों के स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए। Indian Medical Association (IMA) एवं मेडिकल कालेजों के डॉक्टर सहित अन्य राज्यों के कई विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षार्थी भी शामिल हुए।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya