-अधिकारियों ने लिया जायजा, बाजारों में बेसमेंट भी भरे, व्यापारियों को भारी नुकसान
अयोध्या। दो दिन से हो रही मूसलाधार बरसात ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। साथ चल रही हवाओं से धान, गन्ना, सब्जी की फसलें जमींदोज हो गईं। अतिवृष्टि के चलते घर से खेत तक पानी पानी हो गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन जाने वाले और आने वाले लोगों को कमर भर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है रेलवे स्टेशन का ये हाल तब है जब 29 अगस्त को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का अयोध्या दौरा था और रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत हुआ अयोध्या रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर हुआ और राष्ट्रपति के सामने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को मिशाल के तौर पर प्रस्तुत किया गया था।
लेकिन 15 दिन के अंदर ही चंद घंटों की बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है आने जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन पर कमर भर पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है इतना ही नहीं अयोध्या पहुंचे आसपास के जिलों के श्रद्धालु जिन्हें अभी और रुकना था बारिश की वजह से अयोध्या में फैली अव्यवस्थाओं की वजह से वो अयोध्या से वापस लौट गए। वहीं डीएम अनुज झा, एसएसपी शैलेश पांडेय ने जनौरा में जलनिकासी की स्थिति देखी। राहत उपायों की स्थिति का जायजा लिया। सीडीओ अनिता यादव विकास खण्ड मया बाजार की ग्राम पंचायत टनड़ौली, समंथा, मया-भीखी में चल रहे जल-निकासी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। रुदौली के शंकरगढ़, ग्राम पंचायत फेलसंडा में पानी निकासी की व्यवस्था जांची।
घरों में पानी, सड़क पर डेरा, पहुंचे महापौर
-भारी बरसात के चलते घरों में पानी घुस गया तो लोग सड़क पर आ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन होने से बरसात से प्रभावित गरीबों को राशन, दूध, पानी और जरूरतों की चीजों को लेकर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय टीम के साथ लोगों की मदद में पहुंचे।कुष्ठ आश्रम, नया घाट, रैन बसेरा रामघाट के सामने हाईवे पर घर छोड़कर सड़क किनारे बैठे लोगों को भोजन पैकेट, पानी और दूध उपलब्ध कराया। कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लोग बहुत प्रभावित हैं।
जितना संभव है उपलब्ध संसाधनों से समस्या को निस्तारित करने में लगे हैं। इसके बावजूद बहुत से घरों में पानी भरा हुआ है। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग बहुत प्रभावित हैं। हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें भोजन, पानी, दूध आदि जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करा सकें। नगर निगम अयोध्या के जनसंपर्क अधिकारी रामकिशोर यादव ने बताया कि नगर आयुक्त विशाल सिंह के नेतृत्व में अधिकारी, कर्मचारी पूरी तन्मयता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं। नगर आयुक्त क्षेत्र में निरंतर भ्रमण पर हैं और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित कराते हुए जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित करा रहे हैं।
भाकियू ने मुआवजा देने की मांग उठाई
-भारी बरसात व तेज हवा चलने के कारण किसानों की गन्ना ,धान व केला की लगभग तैयार फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। जिसके कारण किसानों की अपार क्षति हुई है। भरपाई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाना आवश्यक है। उक्त मांग भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा एडवोकेट ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर क्षतिपूर्ति की मांग की है। कहा कि कठिन परिश्रम करके फसलें तैयार होती हैं। छुट्टा जानवरो, नीलगायों, बंदरों व जंगली सूअरों के आतंक के चलते फसलें उगाना और कठिन हो गया है।
रात दिन चौकीदारी करके फसलों को बचाना पड़ रहा है ।जिसके कारण फसलों की लागत बड़े पैमाने पर बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में बरसात व तेज हवा से हुई फसलों की क्षति की भरपाई किया जाना जनहित में अति आवश्यक है। यह भी मांग किया कि रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण कच्चे मकान गिर रहे हैं। जिसके कारण धन जन की हानि हो रही है जिसकी भी भरपाई किया जाना अति आवश्यक है।