-जीआरपी व जिला प्रशासन के अफसरों ने अयोध्या कैंट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
अयोध्या। शनिवार को जीआरपी व सिविल पुलिस ने अयोध्या कैंट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को पुलिस की छावनी के रूप में तब्दील कर दिया। जिला प्रशासन के अधिकारियों व जीआरपी के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने डीएम नितीश कुमार, आईजी केपी सिंह, एसएसपी शैलेश पाण्डेय के साथ अयोध्या कैंट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। साथ ही दोनो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्द किया।
एसपी रेलवे ने निरीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन्टेलीजेंस से मिले इनपुट के अनुसार कुछ आसामाजिक तत्व युवाओं को बरगलाकर दोनों स्टेशनों पर कोई बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने के चक्कर में थे। सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन की मदद से अयोध्या कैंट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया। चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। जो हर संदिग्ध पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीआरपी को सर्तक कर दिया गया है कि हर समय मुश्तैद रहें। उन्होंने कहा कि सिविल ड्रेस में भी फोर्स को लगाया गया है। जो स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों में घुलमिलकर खुफिया जानकारी एकत्र कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वैसे सब कुछ सामान्य है। युवाओं को जिला प्रशासन के अधिकारी समझा कर योजना के बारे में समुचित ढंग से समझने के लिए जागरूक कर रहे हैं। निरीक्षण के समय जीआरपी थानाध्यक्ष नवरत्न गौतम व अन्य उपनिरीक्षक भी मौजूद रहे।
संवेदनशील स्थानों पर रखी जा रही पैनी नजर
-सेना भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन को हिंसक रूप बनते देख जनपद में भी जारी अर्लट के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितीश कुमार ने प्रातः अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित रिकाबगंज, चौक घंटाघर, नियावां आदि संवेदनशील स्थलों का तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा विभिन्न रेलवे क्रासिंग आदि का पैदल मार्च कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। द्वय अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान स्टेशन, क्रासिंग के निकट आदि स्थानों पर आमजन से वार्ता की गयी और उनसे वहां उपस्थित होने का उद्देश्य जाना गया।
उन्होंने बताया कि जनपद में चयनित संवदेनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटो व पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है तथा सभी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछतांछ की जा रही है। द्वय अधिकारियों ने आमजनमानस से अपील की है कि किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आये तथा किसी व्यक्ति विशेष या समुदाय द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा हो तो उसकी जानकारी नजदीकी थाने या उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सूचित करें।
उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से सभी संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखी जा रही है तथा प्रशासनिक अधिकारियों व सुरक्षा बलों द्वारा पैदल मार्च कर अपने-अपने नामित क्षेत्रों पर भ्रमण कर शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखा जा रहा है।