गुटखा, तम्बाकू की दूकानों पर मारा गया छापा, वसूला अर्थदण्ड
अयोध्या। तम्बाकू मुक्त अयोध्या अभियान के तहत एसडीएम सदर के नेतृत्व में शहर की 6 दूकानों पर छापामारी की गयी। बस स्टेशन रिकाबगंज, सिविल लाइन और जिला चिकित्सालय के सामने स्थित गुटखा तम्बाकू दूकानों पर छापेमारी से हड़कम्प मच गया। 6 दूकानदारों से अर्थदण्ड के रूप में 1120 रूपया वसूला गया और उन्हें तम्बाकू न बेंचने की सख्त हिदायत दी गयी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अजय मोहन ने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि कानपुर के बाद अयोध्या जनपद को भी तम्बाकू मुक्त किया जाना है। छापामार दल में नायब नाजिर सदर आनन्द प्रताप, डा. प्रदीप कुमार, ए.के. सिंह, अनन्त प्रताप सिंह, राम अनुज सिंह, नरेन्द्र, दिलीप कुमार पाण्डेय व नरेन्द्र मिश्रा शामिल थे।