हवन पूजन कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिवस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 5 दिवसीय जन्मदिवस मनाया जा रहा है । जन्मोत्सव के दूसरे चरण के विविध कार्यक्रमों में दिनाँक 16 जून को ईद के पावन अवसर पर यूथ कांग्रेस ने अनूठा कार्य किया । ईद के त्योहार में यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला ने युवाओ के साथ बड़ी बुआ स्थित यतीमखाने में मुस्लिम बच्चो के साथ ईद मनाई । यतीमखाने में रह रहे बच्चो को ईदी में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । मुस्लिम समुदाय के पावन त्योहार के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दीर्घायु के लिए जिले के पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में हवन पूजन का आयोजन हुआ । मंत्रोंउच्चारण व हवन पूजन कर पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष की लंबी आयु की कामना की गई । यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव शरद शुक्ला ने 5 दिवसीय जन्मोत्सव आयोजन को सामाजिक कार्य बताया । शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिवस सामाजिक कार्य करके मनाया जा रहा है । इसी सामाजिक कार्य मे दिनांक 17 जून को अयोध्या स्थित श्री राम अवध अंध ज्ञान विद्यालय में भी छात्रों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । इस अवसर पर पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष उमर मुस्तफा, महासचिव राकेश तिवारी, प्रभाष श्रीवास्तव, आदित्य शुक्ला, अरुण पाठक, सर्वेश पाठक, शोभित शुक्ला, अर्जुन वर्मा, सलमान खान, संदीप यादव, सावन शर्मा, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, मो॰ अहमद, नंद कुमार सोनकर, शहबाज, दीपक पाण्डेय, वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम के तहत 18 जून को जिला अस्पताल में सामुहिक रक्त दान का आयोजन प्रस्तावित है जिसमे युवा काँग्रेस के नौजवान रक्तदान करेंगे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya