अमानीगंज के बांसगांव कोटडीह में 15 फरवरी को होगा आयोजन
अयोध्या। अकाशवाणी केन्द्र फैजाबाद और इफको के संयुक्त तत्वावधान में 15 फरवरी को जिले के विकास खंड अमानीगंज स्थित बांसगांव कोटडीह में सुबह 11 बजे से रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। आकाशवाणी केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक जिले के प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद, संयुक्त कृषि निदेशक मधुबन यादव, नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी वश्विवद्यिलय कुमारगंज के निदेशक प्रसार डॉ. अनिल प्रताप राव, उपकृषि निदेशक सैय्यद बदरे आलम, उपनिदेशक उद्यान वाहिद अली, बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक एनआर प्रधान, अपर निदेशक पशुपालन डॉ.अनूप कुमार श्रीवास्तव वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।उन्होंने बताया कि आम किसानों को विभिन्न तरीके से जागरुक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। किसान जब जागरुक होंगे तभी देश भी तरक्की करेगा।