रूदौली-मवई। मवई थाना क्षेत्र के रतनपुर सैदपुर मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे कामाख्या देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बर्तरा निवासी मोहम्मद आसिफ की ट्रैक्टर-ट्राली से सभी लोग सुनबा गांव स्थिति कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में भवानीपुर गाँव के समीप भट्ठे के पास ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे इस हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। व दर्जनो लोगो को मामूली चोट आई है। घायलों में महिलाएं, लड़कियां और बच्चे शामिल है।
हादसा उस वक्त हुआ जब यह लोग रतनपुर-सैदपुर मार्ग पर भवानीपुर भट्टे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार से बोलेरो को देखकर ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो ब्रेक फेल हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 5 फिट गहरे खेत मे पलट गया।
वहीं हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुँचे पिआरवी 0925, व 0927 के जवानों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। जिसमे सुमित्रादेवी 55, ज्योति 18, राजकुमारी 26, लवकुश 16, शर्मादेवी 30, सहित दर्जनो लोग घायल है। ज्यादातर लोगों का हाथ पैर में चोट लगी है। डायल 100 के जवानों ने अपने गाड़ी से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई इलाज के लिए ले गए जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। मवई चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रविकांत ने बताया की राजकुमारी लवकुश व सुमित्रा की हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli तीन गम्भीर दर्जनों घायल श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …