The news is by your side.

पंजाब पुलिस के जवानों ने किया रूट मार्च

रूदौली । शांतिपूर्ण ढंग से लोक चुनाव सम्पन्न कराने आई पंजाब पुलिस के जवानों ने भेलसर चैराहा सहित भेलसर गांव में रूट मार्च कर उपद्रवियों को सख्ती से निपटने का संदेश दिया। सिर मे पगड़ी व काला कपड़ा बांधे जवानों के तीखे तेवर आम लोगों में चर्चा का विषय रहा।
जिले में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने को पंजाब पुलिस के जवान भारी संख्या में क्षेत्र में डेरा डाल चुके हैं। बुधवार को रूदौली कोतवाल विश्वनाथ यादव के नेतृत्व व चैकी प्रभारी भेलसर निर्मल सिंह की मौजूदगी में भेलसर चैराहा व भेलसर गांव में पंजाब पुलिस के सैकड़ो कमांडो ने रूट मार्च कर आरजक तत्वों व उपद्रवियों को सख्ती से निपटने संदेश दिया ।सिर पर पगड़ी व काला कपड़ा बांधे जवानों का डरावना रुख आम लोगों में चर्चा का विषय रहा। बताया गया है कि क्षेत्र के सभी संवेदनशील गांवों में पुलिस का रूट मार्च कराया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  देश सेवा को समर्पित था डा. अंबेडकर का जीवन : डा. बिजेंद्र सिंह

Comments are closed.