अयोध्या। शनिवार को राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिले के पुलिस लाइन से जन जागरूकता रैली निकली गयी। रैली का शुभारम्भ जिला अधिकारी अनुज कुमार झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन परिसर से होते हुए महिला चिकित्सालय , से होते हुए पुलिस लाइन परिसर में सामाप्त हुई।
‘’आइये सब मिलकर पोलियो को मिटाए, सिर्फ दो बूंद जिन्दगी के’’… इस रैली का नेतृत्व जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी.वी द्विवेदी ,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आर.के. देव डब्लूएचओ के एसएम्ओ डॉ. नीरज सिंह ने किया। ‘’जब आये पोलियों की बारी, माता-पिता की है ये जिम्मेदारी.’’ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0आर0के0 देव ने बताया कि पूरे जनपद में यह अभियान कल 19 जनवरी से चलाया जायेगा । उन्होने बताया 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 3.21 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक पिलाये जाने के उद्देश्य से डोर टू डोर कार्यक्रम भी चलाया जाएगा जिसके लिए 1271 बूथ बनाए गए हैं द्य जिसमें 836 टीम द्वारा घर-घर पहुँच कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसकी निगरानी के लिए 35 मोबाइल टीम और 57 ट्रांज़िट टीम लगाई गई हैं, जिसके माध्यम से बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाई जायेगी । उन्होंने बताया कि पोलियो बूथ का शुभारम्भ जिला महिला चिकित्सालय में कल किया जायेगा। इस मौके पर फाईलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी.के. श्रीवास्तव एनयूएचएम् से चरनजीत डीएचईआईओ वी.पी सिंह, कौशलेन्द्र सिंह यूएनडीपी से विकास द्विवेदी पीएसआई को राजकीय इंटर कालेज से ओकर नाथ शुक्ला ,अभिषेक सिंह , वेद प्रकाश मिश्रा अरुण सिंह ,वीरेन्द्र पाल सिंह राम सुभान ललित और एएनएम् आशा व आगनवाडी के कार्यकर्ती जन जागरूकता रैली में मौजूद रहीं।
21