अयोध्या। जिला चिकित्सालय के ओपीडी इमरजेंसी में उस समय हड़कम्प मच गया जब इलाज कराने आया युवक अचानक बेकाबू हो गया और उसने वहां खड़े स्वीपर बच्चा लाल की एक उंगी का पोर दांत से काटकर अलग कर दिया। 24 वर्षीय युवक अंकित यादव पुत्र यतीन्द्र सिंह यादव निवासी कसाल जनपद मैनपुरी पुलिस लाइन में चल रही आरक्षी भर्ती में भाग लेने आया था। मैनपुरी से वह अपने साथियों के साथ स्कार्पियो से आया था परन्तु चलते वाहन से वह नीचे गिर गया जिससे वह घायल हो गया। अंकित को उसके साथी इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाये अचानक उसका मानसिक नियंत्रण बिगड़ गया और उसने दांत से स्वीपर की एक उंगली इस तरह काटी कि उसका पोर अलग हो गया। इस हादसे के बाद वहां तैनात डा. धमेन्द्र राव, डा. अजय तिवारी, फार्मासिस्ट विजय वर्मा, आदि अन्य कर्मचारियों ने उसकी धुनाई कर दी तबतक चीता मोबाइल पुलिस भी पहुंच गयी थी जिसने पिट रहे युवक को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। किसी तरह युवक के साथियों ने पिट रहे युवक की जान बचाया।
इलाज कराने आये मरीज ने स्वीपर की काटी उंगली
8
previous post