सोहावल। आपात स्थित में 112 की काल पर मौके पर पहुंचने वाली पी आर वी वाहनों की स्थित बद से बदतर नजर आने लगी है। यह मौके पर पहुंच कर हालात सम्हाल लेंगी कह पाना मुश्किल हो गया है।
बीती सोमवार की रात रौनाही थाना क्षेत्र के उचितपुर गांव में कमोवेश कुछ ऐसा ही देखने को मिला।जहां एक शराबी युवक जितेंद्र दुबे ऊर्फ जीतू के विरुद्ध गांव निवासी देवी प्रसाद वर्मा के द्वारा की गई शिकायती काल पर पहले 112 की गाड़ी यू पी 32 डी जी 926 पहुंची। जिसने दोनों पक्षों को बातचीत से समझाने का प्रयास किया और वापस लौट आई।
इसके बाद आरोपी युवक ने जब एक नंबर से शिकायतकर्ता के विरुद्ध पी आर वी को काल किया तो पी आर वी के सिपाही अमर यादव सहित दो जवान बाइक से मौके पर पहुंचे लेकिन वापसी के लिए इनकी बाइक काम न आ सकी।
विवश होकर शिकायतकर्ता को रात में पुलिस बाइक को टोचन कर थाने पहुंचाना पड़ा। मतलब साफ है कि शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाने की जगह पुलिस खुद अपनी भी रक्षा कर पाने में अब असमर्थ नजर आने लगी है।