अग्नि पीड़ित परिवारों को समाजसेवी ने दी इमदाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

चुनावी माहौल में वोट पाकर सत्ता पाने वालों को गरीबों की नहीं सुनाई देती आवाज : राजन पाण्डेय

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव नेवाज का पुरवा में आठ यादव परिवारों के यहां अचानक लगी भीषण आग की खबर प्राप्त होते ही युवा समाजसेवी राजन पांडे ने अभिलंब वहां पहुंचकर सभी पीड़ित परिवारों से उनकी विपत्ति की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का आश्वासन देते हुए सभी आठों परिवारों की महिलाओं को वस्त्र, दरी ,चद्दर कंबल व प्रत्येक परिवार को 500- 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। समाजसेवी श्री पांडे ने आपदा पीड़ित परिवारों की दीन दशा देखते हुए सभी अग्नि कांड प्रभावित परिवारों से वादा किया कि वे भविष्य में उनके उजड़े घरों को फिर से बसाने में अपने निजी स्तर से हर संभव मदद करेंगे। समाजसेवी श्री पांडे इस बात को लेकर काफी चिंतित दिखे कि सत्ता के बड़े-बड़े रसूख और पदों को ले जाने वाली बड़ी-बड़ी सीढ़ियों का मार्ग इन्हीं गरीबों की मलिन बस्तियों से होकर निकलता है वही चुनावी मौसम में कुछ दलाल राजनेताओं के 24 घंटे इन्हीं गरीबों की खुशी में घूमते हैं परन्तु ऐसे नेताओं को पीड़ित परिवारों की करुण आवाज नहीं पहुंचती। उच्च पदस्थ होने के बाद इन का हाल-चाल लेना इनके बीच में उपस्थित होना अपने मान के खिलाफ समझने लगते हैं वह भूल जाते हैं कि उनकी शान और शौकत ऐसो आराम का जीवन इन्हीं के वोटों के बल पर हुआ है।
समाजसेवी ने कहा कि चुनावी मौसम में इनके जरूरतों के हिसाब से ऊंचे ऊंचे सपने दिखा कर इनका फायदा उठाने वाले समाज को चूसने वाले दीमक अब सावधान हो जाएं क्योंकि अब यह भोलीभाली जनता अपना हित चिंतक करने लायक हो चुकी है उन्होंने कहा कि आज मेरा गरीब जरूरतमंदों के लिए किया गया निःस्वार्थ समाज सेवा का कार्य समाज के भ्रष्ट राजनेताओं को इतना बुरा लगता है कि वह 24 घंटे मुझे अपने रास्ते से हटाने जान से खत्म करने की फिराक में लगे रहते हैं इन सभी ने मिलकर मेरे को रुकवा दिया है मेरा पेमेंट मेरी समाज सेवा के कार्य को रोकने की कोशिश कर रहे हैं अब ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि मैं और मेरा पूरा परिवार 24 घंटे का खतरे के बीच में जी रहे हैं परंतु मैंने आजीवन अपने गरीब भाइयों की मदद करने का जो प्रण किया है उसे कभी सर पर पूरा करूंगा उसके लिए चाहे जो भी कीमत नहीं चुकानी पड़े मैं तैयार हूं और अपने अंतिम सांस तक निभाऊंगा। समाजसेवी ने कहा कि अब आप लोग की बारी है मेरी और मेरे परिवार की सब आपके हाथों में है क्योंकि मैं और मेरा परिवार खतरे में जी रहा है उसे बचाना आप सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर समाजसेवी के साथ अनिल मिश्रा, अमित पांडे, आलोक पांडे, अंकित पांडे, अर्पित पांडे, सोनू तिवारी, बब्बू पांडे आद मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya