अयोध्या। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिशा निर्देशों के अनुपालन में जुटी जनपद पुलिस ने बिना मास्क घूमते पाए जाने पर 1463 के खिलाफ कार्रवाई की है।साथ ही नियमों के उल्लघन पर 252 वाहनों का चालान व 16 वाहन सीज कर लगभग 39,400 रूपये जुर्माना वसूला है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय ने बताया कि कार्रवाई में थाना कोतवाली नगर ने 307,कोतवाली अयोध्या ने 257,रौनाही ने 135,रूदौली ने 125,कुमारगंज ने 94,कोतवाली बीकापुर ने 89,तारून ने 80,गोसाईगंज ने 80,कैण्ट ने 78,पटरंगा ने 67,खण्डासा ने 44,महिला थाना ने 42,महराजगंज ने 38,इनायतनगर ने 24 व रामजन्मभूमि थाना पुलिस ने 03 के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
11
previous post