अयोध्या। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के भू-भौतिकी विज्ञान के प्रो0 रवि शंकर सिंह ने आज 31 जुलाई, 2020 को देर शाम डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 17 वे कुलपति के रूप में कुलपति के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विश्वविद्यालय के निर्वतमान कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने नवागत कुलपति प्रो0 सिंह को कार्यभार ग्रहण कराया। कुलसचिव उमानाथ ने कार्यभार ग्रहण करने की कागजी प्रक्रिया पूरी कराई। कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व निवर्तमान कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित व नवागत कुलपति प्रो0 सिंह के बीच मंत्रणा की गई। उसके उपरांत प्रो0 दीक्षित ने नवागत कुलपति प्रो0 रवि शंकर सिंह से कुलपति सभाागार में उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों का परिचय कराया। प्रो0 सिंह के विश्वविद्यालय आगमन पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेटकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर प्रति कुलपति प्रो0 एसएन शुक्ल, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, कुलसचिव उमानाथ, उपकुलसचिव विनय सिंह, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 संगा्रम सिंह, डाॅ0 रोहित राना सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 मुकेश वर्मा, रवि मालवीय, विष्णु यादव, मोहन तिवारी डाॅ0 राजेश सिंह, गिरीश चन्द्र पंत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी शोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए उपस्थिति रहे।
50
previous post