अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ़, सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो. अनूप कुमार परिसर में संचालित एमएड पाठ्यक्रम के समन्वयक बनाये गए। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने इस आशय का पत्र जारी किया।
प्रो. अनूप कुमार के समन्वयक नियुक्त होने पर एमएड विभाग के शिक्षकों में डॉ. शशि सिंह, डॉ0 नीलम सिंह एवं डॉ. महेन्द्र सिंह ने बधाई दी। इसके अतिरिक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, बायोकमेस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो0 फर्रूख जमाल, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभागाध्यक्ष प्रो0 गंगाराम मिश्र, विभागाध्यक्ष डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।
प्रो0 अनूप कुमार प्रौढ़, सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग के निदेशक के पद पर रहते हुए उनकी 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। इसके अलावा 40 शोध-पत्र व 50 राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में सहभागिता प्रदान कर चुके है। वे कई रिसर्च परियोजना पर कार्य कर रहे है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विश्वविद्यालयों में आमंत्रित व्याख्यान में अपनी सहभागिता दी। एमएड के समन्वयक बनाये जाने पर उन्होंने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के प्रति व्यक्त आभार व्यक्त किया।