मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलसचिव के पद पर प्रो. ए.के. गंगवार को नया कुलसचिव नियुक्त किया है। प्राे. गंगवार विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
जिनके पास उप निदेशक शोध का भी प्रभार है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.एस. संधू ने अपने प्रशासकीय फेरबदल के क्रम में बायो टेक्नालॉजी विभाग के प्राध्यापक तथा उप कुलसचिव का कार्य देख रहे प्रो. द्विवेदी को अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा फसल अनुसंधान केंद्र मसौधा के प्रभारी अधिकारी डॉ वी एन राय को निदेशक शोध की जिम्मेदारी सौंपी है। इन सभी नवनियुक्त अधिकारियों को सभी प्रसाशनिक एवम वित्तीय अधिकार भी कुलपति ने प्रदान कर दिए हैं।
4