-कारागार मंत्री के आदेश पर प्रयागराज का जल मंगा कर कराया गया स्नान
अयोध्या। कारागार मंत्री के आदेश के क्रम में कारागार मुख्यालय एवं परिक्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या से दूरभाष पर प्राप्त निर्देश के अनुपालन में महाकुंभ प्रयागराज से पवित्र जल अयोध्या कारागार से सौरभ मिश्र जेल वार्डर एवं प्रशान्त कुमार यादव जेल वार्डर को भेजकर मंगाया गया और पवित्र जल का पूजन करके कारागार में निरूद्ध 757 बन्दियों (महिला एव पुरूष) को स्नान कराया गया।
महिला बन्दियों को स्नान श्रीमती माया सिंह उप कारापाल की उपस्थिति में एवं पुरुष बन्दियों को स्नान उदय प्रताप मिश्र वरिष्ठ अधीक्षक, जितेन्द्र कुमार यादव कारापाल, श्रीमती वंदना उप कारापाल, शुमरा अंसारी उप कारापाल एवं नीरज कुमार दूबे उप कारापाल की उपस्थिति में कराया गया। उक्त जानकारी वरिष्ठ अधीक्षक श्रेणी-1 जिला कारागार अयोध्या ने दी है।