नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-समीक्षा बैठक में महापौर ने दिए निर्देश, पार्षदों ने उठाया गलियों से नाले की ऊंचाई अधिक होने का मुद्दा


अयोध्या। नगर निगम क्षेत्र में नाला एवं सड़क निर्माण पूरा करने के पहले लोक निर्माण विभाग मैपिंग कर लेगा। इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात प्राप्त सुझावों को शामिल कर निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। यह निर्देश महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए। बैठक में नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

उन्होंने रामपथ से जुड़ी गलियों का सीवर लाइन से कनेक्शन जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिया। समीक्षा बैठक में पाया गया कि सीताकुंड वार्ड में सीवर डालने का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन कनेक्शन 20 फ़ीसदी ही किए गए हैं। अयोध्याधाम की गलियों में सीवर डालने का कार्य जहां पूर्ण कर लिया गया है, वहां कनेक्शन का कार्य एक सप्ताह में शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिए गए।

समीक्षा बैठक में पार्षदों ने गलियों से नाले की ऊंचाई अधिक होने का मुद्दा उठाया। कहा कि इससे घरों का पानी नाले में न जाकर उल्टे नाले का पानी घरों में प्रवेश करेगा। महापौर ने निर्देश दिया कि नाले का निर्माण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि गलियों एवं नलियों का पानी स्वाभाविक फ्लो के साथ नाले में जाए।

खवासपुरा, हसनूकटरा सहित कई वार्डो में नालियों को नाले से न जोड़ने की शिकायत दर्ज कराई गई। रामपथ से गलियों को न जोड़ने की शिकायत भी सामने आई। परिक्रमा मार्ग से जनौरा के बीच बन रहे नाले से मुहल्ले जलभराव बढ़ जाने का मुद्दा भी पार्षद ने उठाया। मकबरा से चौक के बीच सीडी फोर द्वारा बनवाया जा रहा नाला अपने सामान्य स्तर से ऊपर बताया गया, जिसे गलियों की ऊंचाई के अनुरूप करने की हिदायत दी गई।

इसे भी पढ़े  डबल इंजन की सरकार ने 33 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं से किया अयोध्या का विकास

पार्षदों ने दर्ज कराई सीवर सफाई न होने की शिकायत

-समीक्षा बैठक में पार्षदों ने सीवर सफाई समय से न किए जाने का मुद्दा उठाया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि अयोध्या में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सफाई कार्य बहुत आवश्यक है। पार्षदों ने कहा कि कई जगह पर सीवर कनेक्शन न होने से दिक्कत आ रही है। यह भी कहा गया कि सीवर को नालियों में भी खोल दिया जा रहा है।

कुछ पार्षदों ने सड़क निर्माण के पूर्व सीवर लाइन डालने की बात कही। सीवर सफाई कार्य में लापरवाही बरत रही एजेंसी तोसीबा को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की गई। महापौर ने सीवर कनेक्शन एवं सफाई को लेकर जल निगम को एक सप्ताह के भीतर पार्षदों के सुझाव के मद्देनजर कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya