खिड़की में गमछा बांध लगायी फांसी, रात में जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
जेल प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
अयोध्या। मंडल कारागार में बंद विचाराधीन बंदी ने खिड़की में गमछा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार नूरुल पुत्र कासिम निवासी दर्शन नगर ने बीती रात जेल प्रशासन के उत्पीड़न के चलते बैरक की खिड़की में गमछा बांधकर फांसी लगा ली जिसकी सूचना जेल प्रशासन को होने के बाद रात्रि 1ः30 बजे जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। बुधवार को प्रातः नायब तहसीलदार दयाशंकर त्रिपाठी को बंदी नूरुल हसन द्वारा अपने बयान में बताया गया कि जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के साथ भारी उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके चलते नूरुल ने आत्महत्या हेतु जेल बैरिक में ही फांसी लगा ली नुरुल हसन ने बताया कि दबंग अपराधियों को जेल प्रशासन द्वारा हर सुविधा उपलब्ध करायी जाती है वहीं सामान्य कैदियों के साथ उत्पीड़न किया जाता है।