अशफाक उल्ला खां के शहीद कक्ष को आवाम से दूर रखने की हो रही साजिश
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने जेल प्रशासन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन क्रांतिकारी विचारों से भयभीत हो कर शहीद कक्ष में परम्परागत आयोजन में बाधा पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान जेल प्रशासन के फैसले की चुनौती को स्वीकार करते हुए अशफ़ाक़ उल्ला खां के 119वी जयंती को भव्यता पूर्ण तरीके से अवंतिका सभागार में मनाने का फैसला किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन जेल के शहीद कक्ष को आवाम से दूर रखने की साजिश कर रहा है, संस्थान उनके कृत्यों का भंडाफोड़ करेगा। सिविल लाइन स्थित अवन्तिका सभागार में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि आजादी के लिए जान न्यौछावर करने वाले को जेल की सीकचों में कैद किया जा रहा है। इसके खिलाफ जबरदस्त आन्दोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक को बर्खास्त करने की मांग देश भर के शहीद वंशज करेंगे।
श्री पाण्डेय ने कहा कि अशफ़ाक़ उल्ला खां के शहादत दिवस के पूर्व शहीदों के वंशज अयोध्या जेल के लिए कूंच करेंगे और शहीद कक्ष को जनता के लिए खोलने, जिम्मेदार वरिष्ठ जेल अधीक्षक को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। इस कूंच की अगुवाई शहीद ए आज़म भगत सिंह के भांजे प्रो जगमोहन सिंह करेंगे जिसमें देश भर के स्वतंत्रता सेनानी, व शहीदों के वंशज शामिल होगें। पत्रकार वार्ता में संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, विकास सोनकर, देवेश ध्यानी, अंकित पाण्डेय आदि शामिल रहे।