आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से करें निस्तारण ः डा. अनिल कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

डीएम के प्रयास से आईजीआरएस की श्रेणी में हुआ सुधार‚ फैजाबाद जनपद 70 नम्बर से 54 नम्बर पर पहुंचा

फैजाबाद। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार के विशेष प्रयास से आईजीआरएस की श्रेणी में आपेक्षित सुधार हुआ। प्रदेश में उक्त समीक्षा के दौरान जनपद 70 नम्बर से 54 नम्बर पर पहुंच गया है। जिलाधिकारी ने कहां कि अभी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में सुधार की और आवश्यकता है। कभी जनपद आईजीआरएस में 25 से 30 रैंक पर रहा है। आप सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करते रहे तभी जिले की रैंक कम होगी।जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप सभी अपने कार्यालय एवं आवास पर लगे लैण्डलाइन टेलीफोन को एक सप्ताह के अन्दर अवश्य चालू करा लें, अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर जनता की शिकायतों की सुनवाई 11 बजे तक अवश्य करें। जनसुनवाई के बाद ही फील्ड पर जाए। फील्ड विजिट के पश्चात् रिर्पोट बनाये और उसकी प्रति मुझे भेजे। अपने कार्यालय में साप्ताहिक स्टाफ मीटिंग करें और हर पटल सहायक के कार्यो की समीक्षा करें। उन्होनें कहा कि आप लोगो की असंवेदनशीलता के चलते ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अपनी शिकायत के निस्तारण में इधर-उधर भटकना पड़ता है। आप लोग उसका निस्तारण न कर इनके पास चले जाओ उनके पास चले जाओ टरकाते रहते है। यह स्थिति ठीक नही है, संवेदनशील बने। उन्होनें कहा कि जिलाधिकारी के जनता दरबार में 150-200 शिकायतें प्रतिदिन प्राप्त हो रही है जो यह दर्शाती है कि तहसील, ब्लाक व थानो पर जन शिकायतों का निस्तारण ठीक ढंग से नही हो पा रहा है। पटल सहायक कौशल श्रीवास्तव ने बैठक के बीच-बीच जो शिकायतें वापस भेजी जा रही है के सम्बन्ध में गलत आख्या फीडिंग के बारे में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व जिलाधिकारी  को बताया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya