बीकापुर। ब्लाक संसाधन केंद्र बीकापुर पर तीन दिवसीय पढ़े भारत, बढ़े भारत के तहत प्रिन्ट समृद्ध वातावरण एवं पुस्तकालय प्रबंधन का प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त मौर्य ने शिक्षकों से अपेक्षा किया कि प्रशिक्षण में प्राप्त विधियों को अपने अपने विद्द्यालयों में यथावत लागू कर, शासन की मंशा अनुसार पुस्तकालयो की स्थापना करें, प्रशिक्षण कर्ता के रूप में रामेश्वर पांडेय ,मो0 तौहीद ,अवधेश मौर्य तथा सचिन पासवान रहें। प्रशिक्षकों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था शासन द्वारा करायी गई हैं जिसके तहत प्रारंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित विषयों पर प्रमुखता से ध्यान देने की अपेक्षा की गई ताकि बच्चों में समक्ष के साथ पठन व आरम्भिक गणित में रुचि जाग्रत हो ,विद्द्यालय में सक्रिय एवं व्यवस्थित पुस्तकालय होना ,प्रिन्ट समृद्ध वातावरण ,सक्रिय कक्षा संचालन प्रत्येक शिक्षक को करने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण में बताया गया। व्यायाम समन्वयक हरिकिशन ने बताया कि सभी प्राथमिक विद्द्यालय से एक एक शिक्षक ने प्रतिभाग किया ।जिसमे अनिल सिंह ,रमेश यादव,मनिंदर सिंह ,प्रतिमा ,जगदीश वर्मा ,स्वेता आर्य प्रज्ञा सिंह,स्मिता आर्या,रेनू गोस्वामी ,उषा उपाध्याय, लक्ष्मी, सुप्रिया,शीलू, दुर्गेश तिवारी, नितिन साहू, साजिद हुसैन, नूतन द्विवेदी, सुनीता पांडेय, भावना सिंह, राहुल प्रजापति, नेहा सिंह, संजू, प्रेमी सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।
प्रिंट समृद्ध वातावरण व पुस्तकालय प्रबंधन का हुआ प्रशिक्षण
15
previous post