-मरीज भर्ती कक्ष में गंदगी मिलने पर मातहत अधिकारियों को लगाई फटकार
मिल्कीपुर। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कुमारगंज क्षेत्र के पच्चास सैया अस्पताल देवगांव व सौ सैया अस्पताल पिठला कुमारगंज का अचौक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। मंगलवार सुबह 11ः00 बजे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कुमारगंज क्षेत्र में स्थित के 50 बेड हॉस्पिटल देवगांव व संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज का दौरा किया ।
देवगांव मे 50 बेड का अस्पताल 12 करोड़ की लागत से बनाया गया है । अस्पताल में डाक्टर व स्टाफ नर्स समेत सभी कर्मचारियो की तैनाती शासन द्वारा की गई है । जिसका निरीक्षण करने स्वास्थ्य सचिव पहुंचे थे उनके साथ जिले के भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण में उन्हें डॉक्टर आवास में बिजली का कनेक्शन नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की तथा जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल करने का निर्देश बिजली विभाग को दिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा से एक्सरे मशीन ,डेंटल एक्सरे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा उन्होंने डॉक्टरों की समस्याओं को सुना तथा उसे प्राथमिकता पर निस्तारित करने की बात कही ।\
उन्होंने अस्पताल में महिलाओं की डिलीवरी सेवा शुरू करने के लिए तत्काल महिला डॉक्टर की तैनाती का आश्वासन दिया ।उसके बाद वे वहां से कुमारगंज के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे । जहां मरीज भर्ती कक्ष में उन्हें गंदगी देखने पर उन्होंने मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई ।यही नहीं मौजूद फार्मासिस्ट से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बारे में पूछा तो वे किसी भी मेडिसिन का नाम भी नहीं बता पाए ।
सीएमएस रजत चौरसिया ने रेडियोलॉजिस्ट व बेहोशी के डॉक्टर की नियुक्ति करने की बात कही जिस पर जल्द से जल्द दोनों डॉक्टरों की तैनाती करने का आश्वासन दिया । ओपीडी में मरीजों की संख्या देख स्वास्थ्य सचिव काफी खुश दिखे । निरीक्षण में आईसीयू , दवाई स्टोर रूम, रसोई को देखा जहां भोजन का मीनू व गुणवत्ता के बारे में भर्ती मरीजों से पूछा।