मिल्कीपुर में प्रधानमंत्री खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पहले दिन कबड्डी में करमडांडा ने जोरियम को,वॉलीबॉल में कुचेरा ने उधुई को,रस्साकसी में कीन्हूपुर ने भदोखरा को हराया

मिल्कीपुर ।विकासखंड मिल्कीपुर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन गहनाग बाबा सोलहीमील खेल मैदान पर किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। इस मौके पर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल को जरूरी बताया कहा कि फैजाबाद के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बड़ी पहल करते हुए ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस खेल प्रतियोगिता का शुरूआत किया है और विगत 5 वर्षों से इसका आयोजन लगातार करते आ रहे हैं।

खेल प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी में करमडांडा ने जोरियम को 18-05 से, गोठवारा ने कहुआ को 18-13 से, सेवरा ने भदोखरा को 18-07 से हराया। वॉलीबॉल में कुचेरा बाजार ने उधुई को 15-08 से,कीन्हूपुर ने मरेमा को 15-12 से,पलिया ने देवरिया को 15-11 से हराया। रस्साकसी में कीन्हूपुर ने भदोखरा को तथा मरेमा ने करमडांडा को हराया।वॉलीबॉल में निर्णायक की भूमिका सरवरे आलम,बृजेश मिश्रा,वसीम खान, मोहम्मद हुसैन ने तथा कबड्डी में पंकज दूबे,उत्कर्ष सिंह,वीरेंद्र यादव ने निभाई।

प्रधानमन्त्री खेल प्रतियोगिता के लोकसभा प्रभारी शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह ने कार्यक्रम का संचालन तथा अध्यक्षता अनिल दूबे ने किया। खेल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह,जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,बबलू पासी,मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी,अर्जुन सिंह,दीपक पाठक,श्याम नारायण पाठक,राघवेंद्र पांडेय,कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू,राम सजीवन मिश्रा,राधेश्याम त्यागी,रामू प्रियदर्शी,शांती पासी,चंद्रभानु पासवान,चंद्रकेश रावत,विनय रावत,सियाराम रावत,काशीराम पासी,अमरनाथ बंसल,शिक्षक नेता चंद्रशेखर सिंह समेत हजारों खेल प्रेमी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya