-वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय
अयोध्या। वेतन में विलम्ब होने से आक्रोशित उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया। आंदोलन के प्रथम चरण में 7 फरवरी को मुख्यमंत्री, मंत्री बेसिक शिक्षा, महानिदेशक एवं जिलाधिकारी को टैग करते हुए ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा तथा दूसरे चरण में 10 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर समस्याओं के निराकरण ना होने तक अनवरत धरना शुरू किया जाएगा। उक्त निर्णय जिला एवं ब्लाक कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में लिया गया।
प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहां विगत कई माह से लेखाधिकारी के मनमानी पूर्ण रवैया के कारण शिक्षकों को विलंब से वेतन भुगतान हो रहा है। शिक्षकों के अवशेष देयकों के भुगतान की पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित पड़ी है। जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहां लेखाधिकारी द्वारा वेतन भुगतान में हीला हवाली किए जाने से जनपद का शिक्षक समुदाय आक्रोशित है। आयकर की अग्रिम कटौती हर माह किया जाता है फिर भी कटौती के नाम पर विलंब से वेतन देकर शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया की बैठक मेंजिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज जय हिंद सिंह, महानगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली अविनाश पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा महेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मो.आरिफ, ब्लॉक मंत्री सोहावल समीर सिंह, ब्लॉक मंत्री रुदौली सत्येंद्र पाल सिंह, ब्लॉक मंत्री तारुन प्रवेश कुमार ,ब्लॉक मंत्री हंरिगंटनगंज रविंदर वर्मा ब्लॉक, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रहलाद, ब्लॉक कोषाध्यक्ष रुदौली मोहम्मद गयास आदि शिक्षक नेता उपस्थित थे।