प्राथमिक शिक्षकों ने किया पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एनपीएस जबरदस्ती थोपे जाने पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश


अयोध्या। प्रान आवंटित ना होने वाले शिक्षकों के वेतन रोके जाने, एनपीएस जबरदस्ती थोपे जाने पर शिक्षकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षकों का जमावड़ा तिकोनिया पार्क में अपराह्न 3बजे हुआ। जहां से जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च करते हुए बीएसए कार्यालय पहुंचकर हजारों शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी रविंद्र सिंह को लिखित ज्ञापन सौंपा। अधिकारी द्वय ने गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए संगठन आंदोलनरत है ,राष्ट्रीय पेंशन योजना किसी भी कीमत पर शिक्षकों को स्वीकार नहीं। जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहां की किसी भी शिक्षक का वेतन प्रान एलॉटमेंट के न होने के नाते नहीं रुकने पाएगा ,इसकी पूरी जिम्मेदारी संगठन की है। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने शासन प्रशासन से मांग की है कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।

मौके पर नीलमणि त्रिपाठी, चक्रवर्ती सिंह, ओम प्रकाश यादव, आलोक यादव, महेंद्र यादव,अविनाश पांडे, सत्येंद्र पाल सिंह, मो. आरिफ, संजय सिंह, शैलेंद्र वर्मा, समीर सिंह, जय हिंद, उद्धवश्याम तिवारी, मुकेश प्रताप, भगवती यादव, संतोष यादव, रविंदर वर्मा, महेंद्र यादव, भगवती गुप्ता, अनिल सिंह, रविंद्र गौतम, सिकंदर सिंह, प्रवेश कुमार, सत्येंद्र गुप्ता, अमरनाथ वर्मा, पंकज पांडे, अरविंद पाठक, राकेश रंजन, संतोष द्विवेदी, धीरज शुक्ला, सीमा सिंह, विद्या यादव, रेनू सिंह, अनुराधा, सुधा, श्रीवास्तव, रवि सिंह, सुरेश कुमार, श्री प्रकाश, रामकृष्ण गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, राजीव सिंह, केके मिश्रा ,अर्पित, के पी सिंह,सरवरे आलम, जामवंत, सुशांत, उदय प्रताप सिंह,आनंद सिंह, मो. गयास, रामानुज तिवारी, आशुतोष, पवन गुप्ता, अमरचंद, अजय सिंह, अजय सिंह, आलोक द्विवेदी, हरिशंकर पांडे समेत हजारों शिक्षक मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya