-एडी बेसिक को सौंपा शिकायतों का पुलिंदा
अयोध्या। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एडी बेसिक से मिलकर वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) का कच्चा चिट्ठा खोला। प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की अगुवाई में बिंदुवार एवं लिखित शिकायत की गई तथा शिकायतों के पक्ष में दस्तावेजों का पुलिंदा भी थमाया। शिक्षक नेताओं ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और शिक्षकों के वित संबंधी समस्याओं के शीघ्र निपटारे की मांग किया। लेखा अधिकारी व उनके कार्यालय की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट शिक्षक नेताओं ने एक पखवारे से मुहिम चला रखी है।
जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह कहा कि इनकी लापरवाही का खामियाजा शिक्षक भोग रहा है और उसे इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने मैं आर्थिक दंड भी देना पड़ रहा है।
जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने कहा कि शिक्षकों के उत्पीड़न और शोषण पर संगठन मूकदर्शक नहीं रहैगा, और भ्रष्ट अधिकारी के मनमाने रवैए का पुरजोर विरोध करता रहेगा। जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि ज्ञापन में लिखित आरप लगाया गया है कि व्यक्तिगत स्वार्थ पूर्ति हेतु एरियर के भुगतान को कई माह तक लंबित किया जाता रहा है। भुगतान करने में भी दोहरा मापदंड अपनाया गया है कुछ शिक्षकों को एरियर भुगतान करते समय आयकर कटौती ना करके आयकर विभाग को भी नुकसान पहुंचाए जाने की शिकायत की गयी है। एक से डेढ़ वर्ष तक एनपीएस की धनराशि शिक्षकों से लेकर अद्यतन उनके खाते में अंतरित नहीं की गई जिससे शिक्षकों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। जीपीएफ में भारी विसंगतियों का जिक्र करते हुए लेखा पर्ची एवं जीपीएफ पासबुक अधिकांश शिक्षकों को उपलब्ध नहीं कराने की भी शिकायत हुई है।
शिक्षक नेताओं ने लेखाधिकारी पर स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहां है की कार्यदाई संस्था से मिलीभगत करके शिक्षकों के अग्रिम आयकर कटौती की संपूर्ण धनराशि उनके खाते में ना जमा करके आर्थिक घोटाला किया है। लापरवाही और भ्रष्टाचार का आलम यह है की एनपीएस कटौती वाले शिक्षकों से भी जीपीएफ की कटौती कर ली गई है जिसकी जानकारी देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही लेखा अधिकारी कार्यालय द्वारा नहीं किया। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि के पूर्व फॉर्म 16 शिक्षकों को उपलब्ध नहीं हुआ फलस्वरूप उन्हें पेनाल्टी के रूप में आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है। उपरोक्त बिंदुओं के समर्थन में शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों सके प्रार्थना पत्र एवं अन्य अभिलेखों की छाया प्रति सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा मंडलअयोध्या को सौंपी है। ज्ञापन देते समय धर्मवीर सिंह चौहान अविनाश पांडे समीर सिंह सत्येंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।