अयोध्या। बिना संशाधन उपलब्ध कराए एसएसमएस एवं फोन कॉल द्वारा हाजिरी के सत्यापन का वहिष्कार करने वाले शिक्षकों का वेतन काटे जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रांतीय नेताओं से लगाई गुहार। जिलाध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी व जिला मंत्री अजीत सिंह ने इस आशय का ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा को सौंपा। जानकारी देते हुए संगठन के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया ज्ञापन में चार दर्जन प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों वेतन अवरुद्ध किए जाने का आदेश किया गया है।बताया गया है कि बिना संसाधन उपलब्ध कराएं एसएसमएस न करने पर शिक्षकों के वेतन रोका जाना विधिसम्मत नहीं है और ना ही शासनादेश में कोई इस तरह की व्यवस्था है। ऐसे शिक्षकों के वेतन बहाल कराने हेतु प्रांतीय अध्यक्ष से आवश्यक कार्यवाही कराने की मांग की गई है।
Tags Ayodhya and Faizabad प्राथमिक शिक्षक संघ
Check Also
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी शिकायतें
-गैर हाजिर अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, एक दिन का काटा वेतन सोहावल। शनिवार को सोहावल …