छत के पंखे से लटकता मिला शव
बीकापुर । कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर कस्बा में हाईवे मार्ग के किनारे स्थित एक मकान में विवाहिता 28 वर्षीय गर्भवती महिला ने खुदकुशी कर ली। शुक्रवार को लगभग 2बजे के आसपास मकान के दूसरे मंजिल पर अपने ही बेडरूम के छत पर लगा पंखा से साड़ी का फंदा लगाकर लटकती परिजनों के देखने पर हल्ला गुहार पर कस्बा निवासी लोग इकट्ठा हो गए और जाकर देखा को महिला गले में फंदा डालकर लटक रही थी कमरे का दरवाजा का हिस्सा चीर कर कस्बा वासियों ने से बाहर निकाला पति को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया शव को लेकर घर आने पर पति सोनू ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बीकापुर पुलिस अरविंद कुमार चैरसिया प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज एस आई राजेश यादव माय फोर्स महिला सिपाही के साथ पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर नगर पंचायत कस्बा मैं निवास कर रही प्रेमा पत्नी स्व रतीपाल अपने पुत्र सोनू पुत्री और बहू के साथ काफी दिनों से रहती है। जबकि यह लोग चौक प्रभात सिनेमा के आसपास सदर कोतवाली फैजाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं सोनू पुत्र स्वर्गीय रतीपाल गैर जनपद अमेठी से लगभग 2 साल पहले पूनम के साथ शादी हुई थी ।चर्चा के अनुसार मृतिका पूनम और ननद सास के बीच बात को लेकर आपस मे विवाद अक्सर होता रहता था जिसको लेकर मृतका काफी परेशान रहती थी ।दो नवंबर को दो बजे के आसपास परिजन का सदस्य मकान के दुसरा मजिंल पर किसी काम से गये तो कमरे मे महिला को लटका देख भाग कर नीचे आयी और आस पास लोगो से बताया तो कई लोग ऊपर के कमरे के पास गये तो होश उड़ गये देखा पंखे से लाल साड़ी बांधकर अपने गले में फंदा डालकर लटक रही है घटना की सूचना मृतका के पति सोनू को फोन के जरिए दिया गया मौके पर पहुंचकर लाद फांद कर गाड़ी से जिला मुख्यालय इलाज के लिए ले गए मौत होने पर वापस बीकापुर ले आए घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल मे लग गई है। समाचार लिखे जाने तक मृतका के मायका से आने का इंतजार हो रहा था उनके आने के बाद ही कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर मिलने की उम्मीद है पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है बताते चलें जिस कमरे में या हादसा हुआ वहां काफी सामान बिखरे होने के साथ कांच की चूड़ियां छोटी-छोटी टूटी हुई पड़ी जमीन पर मिली है।