-अयोध्या हनुमानगढ़ी में वैदिक आचार्यों द्वारा किया गया पूजा पाठ व महायज्ञ
अयोध्या। श्री क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के आयोजन एवं पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के संयोजन में वैदिक आचार्यों द्वारा पूजा पाठ व महायज्ञ किया गया।
भारतीय मूल के मॉरीशस के वर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ सनातन परंपरा के पोषक व भारतीय विचारधारा के है। प्रविंद जगन्नाथ के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत और मॉरीशस के पारस्परिक संबंध और भी मजबूत हुए है। प्रविंद जगन्नाथ को 2017 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया था। प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भारतीय मूल के है, उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे।
महंत राजू दास ने कहा कि मॉरीशस में विपक्ष के नेता नवीन रामगुलाम व उनके सहयोगी सकील मोहम्मद तुष्टिकरण की राजनीति करते है। मॉरीशस में बहुसंख्यक हिन्दुओं को सकील मोहम्मद सार्वजनिक रूप से कहता है कि यदि आगामी 11 नवंबर को उनकी सरकार बनती है तो वहां सिंदूर लगाने वालों को देश से मिटा दिया जाएगा। इसीलिए प्रविंद्र जगन्नाथ को मॉरीशस का पुनः प्रधानमंत्री बनने की कामना के साथ पूजा पाठ और महायज्ञ किया गया है।