कोटसराय की रामलीला में राजगद्दी की धूम
फैजाबाद। ग्रामीण क्षेत्र में विगत 43 वर्षों की भांति इस वर्ष भी आकर्षण का केन्द्र राजगद्दी रहा है। कोटसराय बाल रामलीला समिति में रामलीला मंचन में शनिवार को देखने के लिए हजारों की भीड़ रही है इस दौरान समिति के अध्यक्ष प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप सिंह ने कहा कि रामायण रामलीला मंचन से हमे भगवान राम के आदर्श मार्ग पर चलने की प्रेरणा के साथ साथ संस्कार, त्याग – बलिदान भी मिलता है साथ ही उन्होंने बताया कि इस समिति में निसार खान, मो आरिफ पदाधिकारी सहित दर्जनों मुस्लिम कलाकार हिन्दू मुस्लिम की एकता का परिचय देते हुए दिन रात मेहनत कर रहे हैं । इस दौरान समिति के महामंत्री मनोज मौर्या ने बताया कि मंचन से हमे आपस के प्रेम की शिक्षा मिलता है जो हमारे सामान्य दिनों के जन जीवन में मार्ग दर्शित करता है साथ ही यह भी बताया कि राजगद्दी कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए सभी गांव वासी दिन रात मेहनत किया हैं इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडेय, संजीत सिंह, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, गिरजा शंकर विश्वकर्मा, राम नयन, परसुराम यादव निसार खान, मो आरिफ , सतीश यादव, राहुल यादव सहित सैकड़ों मौजूद रहे