अयोध्या विधायक का प्रयास लाया रंग
फैजाबाद। ग्राम पंचायत ददेरा में राजकीय बालिका इण्टर कालेज जिसे ग्राम पंचायत द्वारा लगातार अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंजूरी के उपरांत तहसीलदार सदर सहित राजस्व टीम, जिला विद्यालय निरीक्षक फैजाबाद व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी गण व निर्माण ईकाई जल निगम के अधिकारी गण द्वारा मौके पर स्थलीय निरीक्षण व पैमाइश कर निर्माण हेतु कार्य योजना तैयार की गई।
नगर विधायक द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 6 नवम्बर कोमुख्यमंत्री द्वारा आगमन के अवसर पर विद्यालय का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी तैयारी कर ली गई है और अविलंब ही कार्य प्रारंभ होगा। उक्त अवसर पर स्थलीय निरीक्षण व अभिलेखों का भौतिक सत्यापन भी किया गया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर दयाशंकर शुक्ला, डीआईओएस राजबहादुर सिंह चैहान, नायब तहसीलदार दयाशंकर त्रिपाठी, सीएनडीएस भानू प्रताप गौड़, प्रधान तारावती गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष हरिभजन गोंड, सुरेन्द्र रावत, इंस्पेक्टर सिंह, सोनू गौड़, हरिबक्श कोरी, विजय प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।