अंतराष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता में प्राख्या यादव को प्रदेश में दूसरा स्थान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-बच्चे सोशल मीडिया के क्रान्ति युग से दूर रहकर लिखें लेख : एच.के. यादव

अयोध्या। डाक मण्डल मार्च में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंतर्गत “कल्पना कीजिए कि आप एक सुपर हीरो हैं और आपको दुनिया भर की सड़कों को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाना है“ शीर्षक पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें सनबीम स्कूल की प्राख्या यादव ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में शहर के स्कूल के दर्जनों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

लेखन प्रतियोगिता का 10000 धनराशि का चेक व प्रमाण पत्र से प्राख्या यादव को पुरस्कृत करते हुए अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी से यह जानना है कि दुनिया भर की सड़कों को बच्चों के लिहाज से कैसे सुरक्षित बनाना चाहिए साथ ही कैसे सड़कों के लिए सुन्दर भारत के निर्माण की परिकल्पना करते हैं

साथ ही साथ उनके अन्दर सुन्दर देश के प्रति राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत करते हुए सोशल मीडिया से दूर हटकर लेखन के प्रति अभिरुचि को बढावा देना है । उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में आज की युवा पीढ़ी में लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है एवं केवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र लेखन का अभ्यास करते है जबकि पूर्व में एक-एक शब्द पर गहनता से विचार करके हृदय के उद्गारों को लेख में लिखा करते थे जो पाठक के हृदय को भाव विभोर कर दिया करता था।

लेखन के लिए शब्दो का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है जबकि आज कल बहुत ही संक्षेप में लोग अपनी बात करते व लिखते हैं द्य पुरस्कार वितरण के दौरान सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, अभिषेक तिवारी, गौरव सोनी, हरिमोहन सिंह, अमित कुमार, अभिनव गुप्ता, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अर्चना यादव सहित दर्जनों उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya