अयोध्या। कांग्रेस पार्टी की सोच देश के किसानों एवं नौजवानों के विकास के लिए है है यही कारण है कि लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विचारों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर कांग्रेश के विचारों को आत्मसात करना चाहते हैं उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षध् पूर्व सांसद एवं फैजाबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ निर्मल खत्री ने बीकापुर बनकटा निवासी एम आई एम के बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप कोरी को कांग्रेस का झंडा सौपने हुये कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरु भवन पर कहीं ! श्री खत्री ने आश्वस्त किया कांग्रेस पार्टी उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी मिलेगी ! कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक के अनुसार प्रदीप कोरी के साथ शामिल होने वाले अन्य प्रमुख लोगों में समरजीत कोरी, राजू कोरी ,संजय कोरी ,आशीष पटेल ,डॉक्टर राज मड़ीकोरी, राज कुमार मौर्या ,हरीरामकोरी ,काकू कोरो, शमीम ,रोशन कोरी, रोहित कोरी, अरविंदकोरी शेष राम, विनोद कुबहादुनिशादकुमापटेल शेरबहादुर वर्मा, डॉ राम सजीवनकोरी ,पंकज कौशल आदि लोग रहे! इस मौके पर प्रमुख कांग्रेसी नेताओं में प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक, एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, महानगर उपाध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह, दलित प्रकोष्ठ के रामकरण कोरी ,राम सागर रावत , शैलेंद्र मणि पांडे ,अखिलेश तिवारी शास्त्री ,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मनसा राम यादव ,वेद सिंह कमल , डॉक्टर विनोद गुप्ता,मो आरिफ आदि प्रमुख लोग रहे।
कांग्रेस घोषणा पत्र का किया स्वागत
अयोध्या। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेसी अध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा जारी किया गया कांग्रेस के घोषणा पत्र को आम आदमी की उम्मीद बताते हुए स्वागत कर आभार जताते हुए कहा गरीब और नौजवान किसान की चिंता केवल कांग्रेस ही करती है इस घोषणा पत्र से यह साबित हो गया श्री सिंह ने कहा कांग्रेस जुमलेबाजी नहीं करती वह जो कहती है उसे करती है पिछले विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया और 10 दिन के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ किया गया उसी प्रकार गरीबों को घ्6000 देकर उनकी गरीबी दूर करेंगे उन्होंने कहा आज भाजपा के नेताओं में जो बेचैनी दिख रही है कि प्रधानमंत्री व इनके अध्यक्ष से लेकर सभी नेता कांग्रेस के ऊपर उल जलूल आरोप लगा रहे हैं वह यह जाता रहा हैं कि कोंग्रेस आम जनता के दिलों में कांग्रेश बैठ गई है उसी से बौखला कर जनहित के मुद्दे भूलकर भाजपा हिंदुस्तान-पाकिस्तान कर रही है।