सिंधी समाज घरों में करेगा आरती व अरदास
अयोध्या। प्रभु झूलेलाल जयंती सिंधियत दिवस के अवसर पर लोग अपने-अपने घरों में 25 मार्च दिन बुधवार को सायं काल 6ः00 बजे प्रभु झूलेलाल की आरती और अरदास( पल्लव )करेंगे इसके लिए भक्त पहलाद सेवा समिति की एक अति आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी की अध्यक्षता में रामनगर कॉलोनी के संत गुल्लू राम दरबार में हुई जिसमें यह तय किया गया कि इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण दिल्ली की मशहूर सिंधी गायिका नीतू मटॉई द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व आम भंडारा नहीं होगा और महिलाओं की शहर में निकलने वाली स्कूटी रैली (धर्म यात्रा) भी नहीं होगी सिंधी समाज के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सायं काल 6ः00 बजे लोग अपने-अपने घरों में 5-5 दिए जलाकर प्रभु झूलेलाल की आरती व अरदास करेंगे इसके लिए समिति ने पूरे रामनगर कॉलोनी में लगभग 50 साउंड बॉक्स हारन लगवाए हैं जिसका कंट्रोल रूम संत नवल राम दरबार में होगा वहीं से सभी को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे साउंड बॉक्स में प्रभु झूलेलाल की आरती, अरदास ,वंदना व भजन और झूलेलाल चालीसा इत्यादि होंगे जिसकी गूंज पूरे कॉलोनी में रहेगी प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को प्रातः संत नाम राम दरबार में पंडित गिरधारी लाल शर्मा द्वारा कलश पूजन होगा पूरे कॉलोनी को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया जा रहा है समिति ने कोरोना वायरस से बचने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लेक्स लगवाए हैं और रामनगर कॉलोनी ,गुरु नानक पुरा, टकसाल , कंधारी बाजार आदि सिंधी क्षेत्रों में सभी परिवारों में पंपलेट वितरित किए गए हैं आवश्यक बैठक में समिति के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल सागर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में समिति पूर्ण रूप से सहभागी बनकर सहयोग करेगी बैठक में जयप्रकाश क्षेत्रपाल, नारायणदास केवलरामानी, तेज कुमार माखीजा, गोपीचंद मनध्यान ,सुरेश तलरेजा, शंकर केवलरामानी ,नारायण दास केवलरामानी, अर्जुन दास माखीजा, सुरेश भारतीय बाला, हरीश मनध्यान, संजय खिलवानी, कपिल हासानी, यश मनध्यान आदि मौजूद थे।