अयोध्या। प्रभु झूलेलाल ने पूरी दुनिया को मानवता व एकता, अखण्डता व आपसी भाईचारे का संदेश दिया था। यह बातें भक्त प्रह्लाद सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी ने प्रभु झूलेलाल जयन्ती के अवसर पर कहीं। संत नवलराम दरबार में दो दिवसीय जयन्ती का शुभारम्भ कलश पूजन व प्रभु झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री मोटवानी ने कहा कि प्रभु झूलेलाल ने देश और दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया। प्रभु झूलेलाल को जिन्दपीर, उडेरो लाल व जलावतार आदि नामों से पुकारा जाता है। सिन्धी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि दो दिवसीय प्रभु झूलेलाल जयन्ती (चेट्रीचन्ड्र) जिसे सिन्धी समाज पूरे देश में सिन्धित दिवस के रूप में मनाता है। प्रवक्ता ने बताया कि दरबार में पं0 गिरधारी लाल शर्मा ने कलश पूजन किया व इस मौके पर नवलराम, कपिल हासानी, भगवान दास खत्री व दास मिन्टू ने झूलेलाल के गीतों व भजनों को गाकर जयन्ती अवसर पर मौजूद सभी लोगों को बधाई दी। दो दिवसीय जयन्ती अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व डाण्डिया नृत्य (छेज) का कार्यक्रम महाराष्ट्र के उल्लासनगर की गायिका जूली तेजवानी व अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। सात अप्रैल को कलश विसर्जन गुप्तारघाट में होगा। रामनगर कालोनी से महिलाओं द्वारा दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया है। रैली में सभी महिलायें विशेष वेशभूषा में शामिल होकर रामनगर कालोनी होते हुए नाका, मकबरा, फतेहगंज, सुभाषनगर, बजाजा, चैक, रिकाबगंज, सिविल लाइन होते हुए गुप्तारघाट पहुॅंचकर झूलेलाल उद्घोष के साथ कलश विसर्जन करेंगी। वाहन रैली का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत होगा जिसके लिये सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी समिति ने सौंपी है। प्रवक्ता ने बताया कि दरबार में प्रभु झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राकेश तलरेजा, रमेश मोटवानी, बूलचन्द चुंगलानी, नारयण दास केवलरामानी, जय प्रकाश क्षेत्रपाल, हरीश सावलानी, तेज कुमार माखेजा, द्वारिका दास वाधवा, धर्मपाल रावलानी, लधाराम रामानी, हरीश मंध्यान, कन्हैया माखेजा, सुरेश केवलरामानी, सागर आहूजा, जयराम दास, मनोहर मलकानी, सुरेश तलरेजा, ओम मोटवानी, सौरभ लखमानी, गोपीचन्द मंध्यान, संजय खेट्रपाल, उमेश वरियानी, किशन लाल, सुरेश केवलरामानी, राधेश्याम उतरानी, डैनी खत्री आदि बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के लोग मौजूद थे।
प्रभु झूलेलाल जयन्ती समारोह का हुआ शुभारम्भ
4
previous post