जर्जर लकड़ी के खम्भों के सहारे हो रही विद्युत आपूर्ति

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लटक रही विद्युत केबिल

रूदौली । तहसील रुदौली के भेलसर गांव में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते जमीन से लगभग 4 से 5 फीट ऊंचाई पर दर्जनों की संख्या में केबल लटक रही हैं और जर्जर लकड़ी के खम्भो के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है । जबकि 6 माह पूर्व ही सीमेंट के विद्युत पोलों को विभाग ने गडवा दिया है जो अब सफेद हाथी साबित हो रहा हैं।
ज्ञातव्य हो कि ब्लॉक रुदौली व तहसील रूदौली के मुख्यालय से सटा भेलसर गांव का एक मोहल्ला जो भेलसर चैराहे पर स्थित है जहां पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 6 माह पूर्व विद्युत आपूर्ति के लिए सीमेंट के खंभे तो गाड़ दिए हैं लेकिन विद्युत सप्लाई जर्जर लकड़ी के पोलो द्वारा की जा रही है। मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर जमीन से 4 से 5 फीट की ऊंचाई पर लटक रही केबिल राहगीरों वह मोहल्ला वासियों के जान के लिए खतरा बनी हुई ।मोहल्ले के निवासी मो मुकीम व मो आलम ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से लिखित व मौखिक शिकायत की जा चुकी है फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है ।विभाग के अधिकारी आज कल कहकर टहला रहे है ।इस बाबत विभाग के जेई व एसडीओ से कई बार दूरभाष पर सम्पर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नही उठ सका।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya