The news is by your side.

कृषि रक्षा इकाई का भवन हुआ जर्जर

कृषि रसायनों के रखरखाव में हो रही असुविधा

रूदौली। भेलसर स्थिति कृषि रक्षा इकाई का भवन जर्जर है। जर्जर भवन के पीछे झाड़ियों व कमरों में जहरीले जानवरों का बसेरा है। बरसात में भवन की छत से पानी टपकता है। इससे सरकारी अभिलेख व कृषि रसायनों के रखरखाव में असुविधा हो रही है।
रूदौली विकास खण्ड के भेलसर चैराहे पर स्थित राजकीय कृषि रक्षा इकाई का भवन काफी पुराना एवं जर्जर है। भवन के प्लास्टर उखड़ जाने से छत की सरिया दिखाई दे रही है। भवन के अगल बगल उगी झाड़ियों के अंदर आए दिन बिच्छू व सर्प जैसे जहरीले जानवर निकलते हैं। इससे कर्मचारियों में दहशत है। कृषि रक्षा इकाई व बीज गोदाम के कमरे जर्जर हो गए कब गिर जाए कोई पता नही है । किसान रामतेज यादव, रामचंदर वर्मा, भगवानदास यादव व राम करन रावत का कहना है कि भवन जर्जर होने के बाद जो भी सामग्री क्रय की जाती है वह ठीक नहीं रहती। गोदाम प्रभारी का कहना है कि जर्जर भवन की सूचना नियमित उच्चाधिकारियों को दी जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.