फैजाबाद। भारतीय किसान यूनियन की पंचायत तहसील सदर के सामने जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें कहा गया की विद्युत निगम मनमानी वसूली कर किसानों का उत्पीड़िन कर रहा है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को नलकूप कनेक्शन पर 68 हजार रूपये की छूट शासन द्वारा दिया गया है परन्तु भण्डार के अधिशाषी अभियंता सामानों की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं। जिन नलकूपों में मीटर नहीं लगा है उन किसानों से मनमाने बिल की वसूली की जा रही है। यही नहीं द्वारिकापुर के एक किसान पर विद्युत निगम ने 122 बी का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। उन्होंने कहा कि खुशियालगंज से द्वारिकागंज माइनर में पानी नहीं आ रहा है किसी तरह किसान तमाम समस्याओं से परेशान है और अधिकारी मौन साधे हुए हैं। पंचायत में शिव प्रसाद पाण्डेय, अशोक कुमार, डाॅ. राम जनम, राम केवल विश्वकर्मा, राधेश्याम, राम भवन, गुरूदीन, निर्मला, सरिता, शिवकुमारी, राजकुमारी, शांती देवी, लालती, श्यामकली आदि मौजूद रहीं।
किसानों का उत्पीड़ित कर रहा विद्युत निगम: भकियू
20
previous post