अयोध्या। आलू किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में आहूत बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कोल्ड स्टोर मालिकों की मांग 225.00 प्रति कुन्टल किरायें की मांग के सापेक्ष 218.00 प्रति कुन्टल निर्धारित किया। उन्होनें बताया कि विगत वर्षो आलू भण्डार का किराया 215.00 रू0 प्रति कुन्टल निर्धारित था। कोल्ड स्टोर के मालिकों ने किराये में 10.00 रूपये प्रतिकुन्टल की बढोत्तरी की मांग की, परन्तु आलू भण्डारण किसानों के हित को देखते हुए किराये में प्रति कुन्टल मात्र 3.00 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होनें आगे बताया कि जनपद में कुल 9 केन्द्र स्टोर(शीतगृह) है जिनकी भण्डार क्षमता 58 हजार 714 मी0 टन है। शीतगृह मालिकों ने जिलाधिकारी से बताया कि जनपद में कुल क्षमता का 60 प्रतिशत भी भण्डार नहीं हो पाता है फलस्वरूप उनके खर्चे नहीं निकल पाते है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक आनन्द, जिला उद्यान अधिकारी भूषण प्रताप सिंह, रवि प्रकाश त्रिपाठी उद्यान निरीक्षक, शीतगृह मालिक पुनीत गुप्ता, विजय सालूजा सहित, लक्ष्मी कोल्ड स्टोर, रनजीत कोल्ड स्टोर, बंसल कोल्ड स्टोर, कृष्णा कोल्ड स्टोर के प्रतिनिधि सहित किसान देवी प्रसाद वर्मा, जगन्नाथ पटेल, पंकज सिंह, भागीरथ वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, शत्रुहन चैरसिया, राम सुरेश चैरसिया, राम सुरेश मौर्य, तुलसीराम, अविरल मिश्र, सत्येन्द्र पाण्डेय, शिवनाथ त्रिलोकी, राज कुमार, गुरूदीन वर्मा आदि उपस्थित थे।
Tags anuj kumar jha dm ayodhya आलू किसानों की समस्या आलू भण्डारण
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …
2 Comments